गडकरी पर कांग्रेस का वार:इथेनॉल पॉलिसी से बेटों की कंपनियां मालामाल

नई दिल्ली। कांग्रेस ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को निशाने पर लिया है। कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि पेट्रोल में 20% इथेनॉल मिश्रण की पॉलिसी से गडकरी के बेटों की कंपनियों को सीधा फायदा मिल रहा है।खेड़ा ने कहा, “पिता नीतियां बनाते हैं और बेटे पैसे कमाते हैं।” उन्होंने बताया कि नितिन गडकरी के बेटे निखिल गडकरी और सारंग गडकरी क्रमशः सियान एग्रो और मानस एग्रो इंडस्ट्रीज के जरिए इथेनॉल कारोबार से जुड़े हैं।

गडकरी के बेटों की कंपनियां मालामाल
कांग्रेस नेता के मुताबिक, निखिल गडकरी की कंपनी Cian Agro का जून 2024 में रेवेन्यू 18 करोड़ था, जो जून 2025 में बढ़कर 723 करोड़ हो गया। इसी तरह कंपनी के शेयर जनवरी 2025 में 37 रुपये से बढ़कर 638 रुपये तक पहुंच गए।

समय से पहले लक्ष्य हासिल, जनता को फायदा नहीं

खेड़ा ने कहा कि 2025 की समयसीमा से पहले ही देश ने पेट्रोल में 20% इथेनॉल मिश्रण का लक्ष्य हासिल कर लिया। लेकिन पेट्रोल सस्ता नहीं होगा और जनता को कोई लाभ नहीं मिलेगा। उन्होंने तंज कसा कि यह “भतीजों की कृपा” है।

2018 में बनी थी पॉलिसी
गौरतलब है कि 2018 की राष्ट्रीय जैव ईंधन नीति के तहत 2025 तक पेट्रोल में 20% इथेनॉल मिश्रण का लक्ष्य रखा गया था।

बीएस-4 इंजनों पर संकट
विशेषज्ञों का कहना है कि 20% इथेनॉल युक्त पेट्रोल बीएस-6 इंजन के लिए उपयुक्त है, लेकिन देश में अब भी बड़ी संख्या में बीएस-4 इंजन वाले वाहन चल रहे हैं। ऐसे वाहनों के इंजन को इससे भारी नुकसान हो सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button