योगीराज अनंत महाप्रभु जयंती महोत्सव का हुआ शुभारंभ
बरहज देवरिया।
अनंत पीठ आश्रम बरहज में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी योगराज अनंत महा महाप्रभु की 249 जयंती का शुभारंभ मंगलाचरण बेदध्वनि एवं हनुमान चालीसा पाठ के साथ प्रारंभ हुआ मंगलाचरण परशुराम पांडे वेद पाठ कृष्ण मुरारी तिवारी द्वारा प्रस्तुत किया गया तत्पश्चात कथा देवरिया से पधारे हुए व्यास मुनि मिश्रा द्वारा श्रीमद् भागवत में भगवान बावन की, कथा का रसपान कराते हुए कहा कि भगवान बावन राजा बलि के वहां यज्ञ में पधारे , भगवान को देखकर राजा बलि बहुत प्रसन्न हुए और भगवान बावन की सेवा की।
, और राजा बलि ने पूछा आपको क्या चाहिए इस पर भगवान ने राजा बलि से तीन पग भूमि मांगा राजा बलि को लगा कि यह कौन सी बड़ी बात है सामान्य बात है राजा बलि ने पवित्री धारण कर तीन पग भूमि का भगवान बावन, को दान कर दिया फिर भगवान ने अपना विराट रूप बनाते हुए दो ही पग में आकाश से पाताल तक नाप लिया ऐसे में तीसरे पग के लिए, राजा बलि के पास कुछ बचा ही नहीं उसने मस्तक झुका कर कहा कि प्रभु आप अपना चरण मेरे मस्तक पर रख दीजिए भगवान ने ऐसा ही किया भगवान ने तीन पग में पूरे ब्रह्मांड को नाप दिया । तीन दिवसीय इस कथा में आजमगढ़ से सुरेश मिश्रा हरिओम शरण जी महाराज मऊ जनपद से श्याम नारायण शाही बरेली से उमेश सिंह अंगद प्रसाद द्विवेदी सासाराम बिहार से अनिल शास्त्री अवध धाम से आचार्य नरहर दास जैसे संत महात्माओं का आगमन हुआ है कथा निरंतर तीन दिन तक चलेगी कथा के दौरान प्रधानाचार्य अशोक शुक्ला, अवधेश तिवारी ,पूर्व प्रधानाचार्य प्रेम शंकर पाठक, डॉक्टर किरण पाठक, बलभद्र तिवारी ,पीयूष मिश्रा, शेषनाथ रावत, पंकज मणि,,विनय तिवारी, शिवकुमार पांडे, कमलेश मिश्रा ,अरुण तिवारी ,साहित् अन्य लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता आश्रम के पीठाधीश्वर आजनेय दासजी, महाराज जी ने किया कार्यक्रम का संचालन पंडित विनय कुमार मिश्रने किया।