Deoria news:जुलूसे से मोहम्मदी में जुटी भारी भीड़
बरहज/ देवरिया।स्थानीय नगर के पटेल नगर स्थित अंजुमन इस्लामिया स्कूल से पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर जुलूसे मुहम्मदी पूरी के साथ निकाली गई। ईदे मिलाद के अवसर पर अकीदतमंदों ने दीनी झण्डे – बैनर, घोड़े – गाड़ी और आकर्षक झांकियो के साथ नगर के विभिन्न मुहल्लों से होते हुए मुख्य मार्गों पर जुलूस निकाला।ईदमिलादुन्नबी के मौके पर पटेल नगर,नया नगर,पुराना बरहज,गौरा व लवरछी सहित गांवों में भी जुलूसे मुहम्मदी पूरी अकीदत के साथ निकाली गई। जुलूसे मुहम्मदी में शामिल अकीदतमंदों के नारे तकबीर और हुजूर की आमद मरहबा – मरहबा के ललकार से फिजाएं गूंज उठी। जुलूसे मुहम्मदी में मदरसे के बच्चों ने नातिया कलाम पढ़कर शमा बांधा।जुलूसे मुहम्मदी में मुख्य रूप से मौलाना फुरकान रजा,सदर जब्बार राईन, मौलाना शाकिर रज़ा निजामी, हाफिज मोहम्मद अख्तर, नौशाद अहमद शाह,जावेद अख्तर बबलू राईन, मोनू अंसारी,शराफत अली,असलम अंसारी,गुलाम रसूल,शराफत अली, मुजफ्फर हुसैन मंसूरी,इरफान अहमद, फाजिल शाह,अनीस अहमद,मोहम्मद शोएब रज़ा,युनूस अंसारी, चांद मंसूरी,मन्नान खान,मुबारक अली, अफजल हुसैन,शौकत अली,नसीर अहमद,अशरफ अली,बशीर अहमद आदि शामिल रहे।