मऊ:मटकोढवा कार्यक्रम में जा रही महिलाओं पर गिरी दीवार, बीस से ज्यादा महिलाएं दबी

घोसी कोतवाली क्षेत्र के मदापुरइस्लामपुरा की घटना, मौके पर पहुचे डीएम, एसपी,एसडीएम।

घोसी नगर के मदापुर इस्लामपुरा मोहल्ले में अशकरी स्कूल के पास गिरी दीवाल को हटाते लोग।भीड़।अस्पताल में घायल।डीएम अरुण कुमार, एसपी अविनाश पाण्डेय के साथ विधायक रामबिलास चौहान जानकारी लेते।घोसी विधायक सुधाकर सिंह जानकारी के साथ सहयोग करते

रिर्पोट: अशोक श्रीवास्तव

मऊ: घोसी कोतवाली क्षेत्र के मदापुर समसपुर स्थित सकेरे रास्ते के पास एक खाली प्लाट की दीवार शुक्रवार की दोपहर तीन बजे अचानक ढह गई। घटना के समय दिवार के पास ही महिलाओं द्वारा एक वैवाहिक कार्यक्रम के संपन्न होने के तीसरे दिनककन छुड़ाने पहुंची थी। जहां वह दिवार गिरने से वह उसकी जद में आ गई। घटना में एक दर्जन से अधिक महिलाओं के दबने की सूचना आ रही है। उधर इसकी जानकारी मिलते ही प्रशासन-पुलिस प्रशासन अमला के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुटे है।घोसी नगर के मदापुर समसपुर इस्लामपुरा स्थित असकरी मेमोरियल स्कूल के पीछे सकेरे रास्ते के पूर्वी छोर पर तसौवर तथा ग्यासुदीनआदि का खाली प्लाट है। जहां एक दिवार बनी थी, यह दीवार करीब दस फीट ऊची, 18 फीट लंबी थी।दीवार से सटे ही दक्षिण-पूरब पर एक पोखरी है। जहां हिंदू रीति रिवाज से वैवाहिक कार्यक्रम के बाद के कार्यक्रम किया जाता है।इसीक्रम में शुक्रवार को घोसी कोतवाली के स्टेशन रोड निवासी बृजेश गुप्ता के बेटे बालेंदु की शादी बीते छह दिसंबर को थी। उसका ककन छुडा़ने के लिए उस घर की बड़ी संख्या में महिलाएं,रिश्तेदार, पड़ोसी अशग़री स्कूल के बगल की गली से कार्यक्रम स्थान पर पहुंचकर अपना कार्य करने वाली थी।इस बीच दूल्हा, दुल्हन के साथ उनके माता सगे कार्यक्रम पर पहुंचे थे, बबाकि महिलाएं पीछे गीत गाते चल रही थी। इसी दौरान दिवार के पूर्वी साइड में रखी मिट्टी,बालू के दबावसे दीवार अचानक ढह गई। जिसके जद में महिलाएं आ गई। आस पास के लोग हादसे की सूचना पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए और मलबा से घायलों को निकालने का प्रयास करने लगे। इसीबीच घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम सुमित कुमार सिंह, सीओ घोसी दिनेश दत्त मिश्रा दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट गए। दो जेसीबी से दीवार का मलबा हटाने का कार्य शुरू हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button