Bihar news:बख्तियारपुर में एक ही परिवार पर अंधाधुंध फायरिंग, एक की मौत, पांच घायल
Indiscriminate firing on a single family in Bakhtiyarpur, one dead, five injured
Bihar :पटना जिले के बख्तियारपुर अनुमंडल के सालिमपुर थाना क्षेत्र में शनिवार शाम करीब चार बजे अपराधियों ने पुरानी रंजिश को लेकर एक ही परिवार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। वारदात में शाहपुर निवासी इंग्लिश यादव (35) की मौत हो गई, जबकि उनके पिता कुलदीप यादव, मां क्रांति देवी, भाई कांग्रेस यादव, भतीजा राहुल कुमार और एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को खुसरूपुर में प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर किया गया है।परिवार के लोग नए ट्रक की पूजा कराने करौटा स्थित जगदंबा मंदिर गए थे और लौटते समय जैसे ही ट्रक गांव की ओर मुड़ा, घात लगाए अपराधियों ने उस पर गोलियां बरसा दीं। ट्रक के केबिन में बैठे लोगों को बचने का मौका नहीं मिला और वाहन गोलियों से छलनी हो गया।घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बख्तियारपुर–पटना फोरलेन पर जाम लगा दिया, जो करीब चार घंटे बाद पुलिस के समझाने पर समाप्त हुआ।ग्रामीणों ने बताया कि घटना पुरानी दुश्मनी का नतीजा है। दो साल पहले हुए विवाद में आरोपी पक्ष के विकास यादव की मौत हो गई थी और सुरेंद्र यादव गंभीर रूप से घायल हुए थे। उसी मामले के प्रतिशोध में शनिवार को हमला किया गया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मृतक इंग्लिश यादव स्वयं ट्रक चला रहे थे और अन्य सदस्य उनके साथ सवार थे। अपराधी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।एसडीपीओ (बख्तियारपुर) अभिषेक सिंह ने बताया कि घटना आपसी रंजिश से जुड़ी प्रतीत हो रही है। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।