Azamgarh :युवक ने पडोसी की छत से साड़ी के सहारे फांसी लगाकर की आत्महत्या
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के जम्मन पुर निवासी मजदूर युवक ने पड़ोसी की छत से साड़ी के सहारे फांसी लगाकर दी जान सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जिला अस्पताल परिवार में मचा कोहराम.
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह लगभग 3:00 बजे नीरज पुत्र उकाढी उम्र 22 वर्ष निवासी जम्मनपुर अपने पड़ोसी रामबचन की छत पर प्रतिदिन की बात खाना खाने के बाद सोने के लिए गया हुआ था रामबचन की छत से निकले बारजा की सरिया से साड़ी के सहारे फांसी लगा ली सुबह सो कर उठने पर परिजनों ने लगभग 4:00 बजे भोर में देखा आनन फानन में लाटघाट चौकी इंचार्ज जाफर खान को सूचना दी मौके पर जाफर खान पुलिस बल के साथ पहुंचकर युवक को फांसी से उतारा और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया वही परिजनों की तहरीर पर इत्तफाकिया दर्ज कर पंचनामा बना कर पुलिस विधि कार्रवाई में जुट गई वहीं मृतक नीरज पांच भाई यो में सबसे छोटा था जो ट्रक से गिट्टी बालू उतार कर परिवार की आजीविका चलाने का कार्य करता था वहीं मौत की सूचना पर उसकी माता सीमा सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा।