Azamgarh :शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला गिरफ्तार
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
वादी द्वारा थाना स्थानीय पर सूचना दिया गया कि दिनांक 29.06.25 को दोपहर में 2.30 बजे के लगभग मेरी बेटी को शिवम कश्यप पुत्र अजय कश्यप ग्राम सोफीपुर थाना देवगांव बहला-फुसला कर अपने साथ भगा ले गया, शिवम पहले से शादी-शुदा हैं और दो बच्चे का पिता भी हैं । उक्त सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 192/25 धारा 137(2)/87 BNS बनाम शिवम कश्यप उपरोक्त पंजीकृत किया गया। दिनांक 06.09.2025 को समय करीब 22.00 बजे महिला आरक्षी प्रीती पटेल के साथ पीड़िता को जिवली तिराहे से बरामद किया गया था। पीड़िता के बयान अन्तर्गत धारा 180 BNSS व 183 BNSS के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 64(1) बी.एन.एस. व 3/4 पाक्सो एक्ट की बढोत्तरी की गयी।
आज बुधवार को उ0नि0 अम्बुज कुमार राही मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त शिवम कश्यप पुत्र अजय कश्यप उम्र 22 वर्ष ग्राम सोफीपुर थाना देवगांव जनपद आजमगढ़ को समय करीब 09.20 बजे भीरा बाजार से गिरफ्तार किया गया।