Bhiwandi news:एचडीएफसी लाइफ, कल्याण ब्रांच की मैनेजर भावना पिल्ले जन कल्याण चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सम्मानित

Bhiwandi:Bhavana Pillai, Manager, HDFC Life, Kalyan Branch, honoured by Jan Kalyan Charitable Trust

हिंद एकता टाइम्स भिवंंडी

रवि तिवारी

भिवंडी-एचडीएफसी लाइफ कल्याण ब्रांच की मैनेजर भावना पिल्ले व बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर सरोज चौहान को व्यवसायिक कार्य के भिवंडी आगमन पर जन कल्याण चैरिटेबल ट्रस्ट के फेना पाडा कार्यालय पर भब्य स्वागत किया गया। भावना पिल्ले ब्राच मैनेजर के साथ व्यवसायिक सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर अग्रणीय भूमिका निभाती रहती हैं। उनके कार्यों को देखते हुये जन कल्याण के संस्थापक अध्यक्ष मंगेश यादव ने अपने जनसंपर्क कार्यालय पर जन कल्याण चैरिटेबल ट्रस्ट की डायरी व शाल देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर पत्रकार आचार्य सूरजपाल यादव के अलावां कई कई वरिष्ठ लोग उपस्थिति थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button