आजमगढ़:अवैध तमन्चा व कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
रिपोर्ट:रिंकू चौहान
ठेकमा,आजमगढ़। दिनांक 09.12.23 को व0उ0नि0 गोपाल जी मय हमराह को सूचना मिली कि त्रिवेणी मोड़ पर एक व्यक्ति अवैध तमन्चा व कारतूस के साथ मौजूद है। इस सूचना पर उ0नि0 गोपाल जी मय हमराह द्वारा अभियुक्त अंगद S/O कमला प्रसाद R/O बउवापार थाना बरदह आजमगढ को 01 अवैध तमन्चा .315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर के साथ त्रिवेणी मोड़ से समय करीब 9.00 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 518/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम अंगद उपरोक्त पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में बरदह थाने के व0उ0नि0 गोपाल जी, हे0का0 मनोज यादव, का0 सौरभ सोनकर रहे।