मेरठ के बाद अलवर में ड्रम में मिली लाश, पत्नी और प्रेमी ने की थी हत्या
After Meerut, a dead body was found in a drum in Alwar, wife and lover had murdered the man
मेरठ में पति की हत्या कर शव को ड्रम में छिपाने की वारदात अभी लोगों के जेहन से उतरी भी नहीं थी कि अब राजस्थान के अलवर जिले से वैसा ही एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले हंसराम उर्फ सूरज की हत्या उसकी ही पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की और लाश को छत पर रखे नीले ड्रम में छुपा दिया।
छत से आने लगी बदबू, खुला राज
यह मामला खैरथल-तिजारा के किशनगढ़बास स्थित आदर्श कॉलोनी का है। मकान मालकिन मिथिलेश जब अपनी छत पर पहुंचीं तो उन्हें तेज दुर्गंध महसूस हुई। तलाश करने पर उन्हें छत पर रखा नीला ड्रम संदिग्ध लगा। इसकी सूचना उन्होंने पति और पुलिस को दी।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ड्रम खोला तो उसमें से सड़ी-गली लाश बरामद हुई। शव को जल्दी गलाने के लिए ड्रम में भारी मात्रा में नमक डाला गया था। फॉरेंसिक टीम ने नमूने जुटाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
डेढ़ महीने पहले आया था राजस्थान
प्राथमिक जांच में पता चला कि मृतक हंसराम उर्फ सूरज शाहजहांपुर के नवाडिया नवाजपुर गांव का रहने वाला था। वह करीब डेढ़ महीने पहले पत्नी सुनीता और तीन बच्चों के साथ अलवर आकर ईंट-भट्ठे पर मजदूरी करने लगा था।
पत्नी के अवैध संबंध बने हत्या की वजह
जांच में सामने आया कि हंसराम अक्सर मकान मालिक के बेटे जितेंद्र के साथ शराब पीता था। जितेंद्र के कई महिलाओं से संबंध होने की बात भी सामने आई है। पुलिस का मानना है कि जितेंद्र और सुनीता के बीच नजदीकियां बढ़ीं और दोनों ने मिलकर हंसराम की हत्या कर दी।हत्या के बाद दोनों फरार हो गए थे। पुलिस ने चार टीमें गठित कर तलाश शुरू की और आखिरकार अलवर के रामगढ़ इलाके के एक ईंट-भट्ठे से दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
रील बनाने की शौकीन थी पत्नी
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि सुनीता को सोशल मीडिया पर रील बनाने का शौक था। वह पति और बच्चों के साथ वीडियो बनाती रहती थी। पूछताछ में यह भी पता चला कि हत्या से पहले सुनीता ने मकान मालकिन से पानी भरने के बहाने नीला ड्रम मांगा था। मकान मालिक के मुताबिक, सुनीता अक्सर पति को गालियां देती थी और उसकी शराबखोरी से परेशान रहती थी।फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और मामले की गुत्थी सुलझाने की कोशिश जारी है।