ब्रेकिंग आजमगढ़:नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ मे घायल अवैध तमन्चा – कारतूस व 02 खोखा कारतूस बरामद

रिपोर्ट:चंदन शर्मा

रानी की सराय/ आजमगढ़ 9 दिसंबर को वादी मुकदमा द्वारा थाना सिधारी पर शिकायत किया गया था कि अभियुक्त आशीष कुमार पुत्र अशोक सा0 मझगावा थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ ने वादी की लड़की के साथ दुष्कर्म किया है। जिसके आधार पर स्थानीय थाना पर मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्र.नि. योगेन्द्र बहादुर सिंह थाना सिधारी द्वारा किया जा रहा है।
सोमवार को प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र बहादुर सिंह मय हमराह को मुखबीर खास ने सूचना दिया कि मुकदमा उक्त से सम्बन्धित अभियुक्त आशीष कुमार पुत्र अशोक कुमार सा0 मझगांवा थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़, भवरनाथ से भदुली (हाइवे पर) की तरफ आ रहा है। इस सूचना चकबिलिन्दा गांव के पास हाइवे पर प्र0नि0 सिधारी मय हमराह कन्धरापुर की ओर से आने जाने वाले व्यक्तियों पर नजर रखने लगे कि थोड़ी देर बाद एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया, कुछ नजदीक आने पर पुलिस बल ने उसे घेर कर पकड़ने का प्रयास किया परन्तु वह व्यक्ति हाईवे सड़क से नीचे बाग में उतरकर सरपत की आड़ लेकर अपने पास रखा तमंचा निकालकर पुलिस बल पर दूर से ही तान दिया, अभियुक्त को चेतवानी दी गयी कि तुम पुलिस के घेरे में हो आत्मसमर्पण कर दो इस पर अभियुक्त आशीष ने प्रभारी निरीक्षक सिधारी को लक्ष्य बनाकर जान से मारने की नियत से 01 राउन्ड फायर किया गया। प्र0नि0 सिधारी द्वारा पुनः पर्याप्त चेतावनी के बाद भी अभियुक्त ने पुनः पुलिस बल को जान से मारने की नियत से दुबारा फायर कर दिया। प्र0 नि0 सिधारी द्वारा आत्मरक्षार्थ नियंत्रित फायरिंग की गयी जिसमें अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लगी है जिसे समय करीब 15.25 बजे गिरफ्तार कर इलाज हेतु जिला अस्पताल भेजा गया।घायल बदमाश की पहचान आशीष कुमार पुत्र अशोक सा0 मझगावा थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 19 वर्ष के रुप में हुयी। जिसके पास से 01 तमंचा .315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर व 02 खोखा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ।अभियुक्त ने बताया कि दिनांक 09.12.2023 को शाम को एक लड़की (9 वर्षीय) जो बारात में परछन देखने आयी थी जिसे मैने पास के ही गन्ने के खेत में ले जाकर उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया था, जिससे उसे काफी रक्त श्राव होने लगा उसके चिल्लाने पर उसके माँ , बाप को आते देख मैं उसे वही छोड़ कर वहां से भाग गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button