Azamgarh :व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ थाना एएचटी जनपद की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न

व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ थाना एएचटी जनपद की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
आज गुरूवार को समय 14.00 बजे पुलिस लाइन स्थित सभागार जनपद आज़मगढ़ में पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेश के क्रम में श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर महोदया की अध्यक्षता में जनपद के व्यापारी बंधु, पेट्रोल पम्प एवं बैंक मित्रों/माइक्रों फाइनेन्स कर्मियों को अत्यधिक प्रभावी बनाये जाने एवं उनकी सुरक्षा सम्बन्धित समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के सम्बन्ध में विस्तृत दिशा–निर्देश दिया गया । उक्त बैठक में उपस्थित व्यापारियों द्वारा अपनी अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया कि 1. थाना क्षेत्र कोतवाली के मातवरगंज से तकिया वाले रोड के शंकर तिराहा पर बैरिकेटिंग लगे होने के बावजूद भी चार पहिया वाहन चले जाते हैं जिससे जाम की समस्या उत्पन्न होती है । 2. रेलवे स्टेशन चौराहा से मूसेपुर चौकी तक रोड के दोनो तरफ ठेले वाले अपना अपना ठेला लगा लेते है तथा मोटर साइकिल वाले पार्किंग का पैसा बचाने के चक्कर में अपना मोटर साइकिल दुकानों के सामने खड़ा कर देते हैं जिसके कारण रोड जाम हो जाता है तथा आवागमन में समस्या उत्पन्न होती है । 3. रेलवे स्टेशन के पास जिनका आवास है वो लोग अपनी कार व जिनके पास ट्रक है वो अपना ट्रक अपने आवास के सामने रोड पर ही खड़ा कर देते हैं जिससे जाम की समस्या उत्पन्न होती है। 4. दशहरा पर्व के समय विभिन्न स्थानों पर स्थापित मूर्तियो के पण्डाल में काफी तेज डीजे बजाने के कारण होने वाले समस्या के बारे मे अवगत कराया गया।5. दशहरा के समय विभिन्न स्थानो पर मूर्तियां स्थापित की जाती है जिसमें लोगो की काफी भीड़ होने के कारण भगदड़ व जाम की स्थिति उत्पन्न होती है । 6.रेलवे क्रासिंग मूसेपुर रोड के बीचो बीच एक पेड़ है जिसमे विद्युत विभाग द्वारा तार बांधा गया है जिससे दुर्घटना की संभावना है । 7.शहर क्षेत्र के अन्दर बिजली के पुराने तार लटकने के वजह से कोई भी अप्रिय घटना घटित हो सकती है । 8. थाना कोतवाली क्षेत्र के पुरानी कोतवाली से दलालघाट रोड तक अण्डरग्राउंड बिजली का अनउपयोगी बाक्स है जिससे आने जाने में असुविधा का सामना करना पड़ता है ।
उपरोक्त समस्या के त्वरित निराकरण हेतु क्षेत्राधिकारी सदर जनपद आजमगढ़ महोदया द्वारा बताया गया कि थाना क्षेत्र कोतवाली के मातवरगंज से तकिया वाले रोड के शंकर तिराहा पर ड्यूटियां नियमित रूप से लग रही हैं तथा विशेष परिस्थितियों मे एम्बुलेंश या अन्य कोई ऐसा वाहन जिसका जाना अत्यन्त आवश्यक है को बरीयता देने के बारे में बताया गया । क्षेत्राधिकारी सदर जनपद आजमगढ़ महोदया द्वारा उ0नि0 यातायात को निर्देशित किया गया कि रेलवे स्टेशन चौराहा से मूसेपुर चौकी तक रोड के किनारे गलत तरीके से खड़े मोटर साइकिल व वाहनो का चालान करें तथा नियमित पार्किंग में खडा करने हेतु निर्देशित करें । क्षेत्राधिकारी सदर जनपद आजमगढ़ महोदया द्वारा उ0नि0 यातायात को निर्देशित किया गया कि रेलवे स्टेशन के पास जिनका आवास है जो अपना वाहन घर के सामने रोड के किनारे खडा कर देते है उन वाहन स्वामी को निर्देशित करें कि अपनी गाड़िया नियमित पार्किंग मे खडा करें अथवा अपने गाडियो को खड़ी करने की वैकल्पिक व्यवस्था करें । दशहरा पर्व के समय विभिन्न स्थानों पर स्थापित मूर्तियो के पण्डाल में काफी तेज डीजे बजाने के कारण होने वाले समस्या के समाधान हेतु क्षेत्राधिकारी महोदया द्वारा बताया गया कि थाने स्तर पर पीस कमेटी की मीटिंग के माध्यम से आयोजको को अवगत कराया जा रहा है कि मानक के हिसाब से दो साउण्ड सिस्टम ही लगायें जिसका मानक 65 डेसिबल से ज्यादा नहीं होना चाहिए अनावश्यक तेज ध्वनि में डीजे न बजायें तथा मा0 उच्चतम न्यायालय व शासन के आदेश का पालन करें ।दशहरा के समय विभिन्न स्थानो पर मूर्तियां स्थापित की जाती है जिसमें लोगो की काफी भीड़ होने के कारण भगदड़ की स्थिति उत्पन्न होने के सम्बन्ध मे श्रीमान् क्षेत्राधिकारी सदर महोदया द्वारा बताया गया कि आयोजकगण आयोजन स्थल पर महिला व पुरूष के आने व जाने का मार्ग अलग अलग रखें तथा अपने अपने वालंटियर तैनात करें तथा पण्डाल को सकरा न बनाये । रेलवे क्रासिंग मूसेपुर रोड के बीचो बीच एक पेड़ है जिसमे विद्युत विभाग द्वारा तार बांधा गया है जिससे दुर्घटना की संभावना के बारे में श्रीमान् क्षेत्राधिकारी सदर महोदया द्वारा उ0नि0 यातायात को निर्देशित किया गया कि बिद्युत विभाग से सम्पर्क कर समस्या का समाधान करायें विद्युत विभाग को लटकने वाले पुराने तारो को सही कराने तथा अण्डरग्राउंड बिजली का अनउपयोगी बाक्स हटवाने हेतु बताया गया ।
उक्त बैठक में अभयराज मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक थाना एएचटी, निरीक्षक रफी आलम थाना कोतवाली, उ0नि0 नन्दलाल यादव, मनोज कुमार श्रीवास्तव उपखण्ड अधिकारी विद्युत विभाग, उ0नि0 यातायात धन्नजय शर्मा व थाना एएचटी के समस्त अधि0/कर्मचारीगण,जनपद के व्यापारी बन्धु, पेट्रोल पम्प मालिक,सर्राफा व्यापारी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button