Azamgarh :Adg रेलवे ने जीआरपी थाना आज़मगढ़ के नवनिर्मित थाना भवन व प्री फैब्रिकेटेड बैरक का किया उद्घाटन
Adg रेलवे ने जीआरपी थाना आज़मगढ़ के नवनिर्मित थाना भवन व प्री फैब्रिकेटेड बैरक का किया उद्घाटन
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
आज गुरुवार को श्रीमान् अपर पुलिस महानिदेशक महोदय रेलवे श्री प्रकाश डी द्वारा जीआरपी थाना आज़मगढ़ के नवनिर्मित थाना भवन व प्री फैब्रिकेटेड बैरक का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना, पुलिस अधीक्षक रेलवे गोरखपुर, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन, क्षेत्राधिकारी रेलवे जनपद बलिया, प्रभारी निरीक्षक थाना जी0आर0पी0 जनपद आजमगढ़ व अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहें।