, दो बाइक की आमने-सामने हुई भिड़ंत एक युवक की मौके पर हुई मौत
दो बाइक में आमने-सामने हुई भिड़ंत एक युवक की हुई मौके पर मौत।
जनपद के लार थाना क्षेत्र के अंतर्गत दो बाइक सवार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई जिसमें एक युवक की मौत हो गई अन्य तीन अन्य तीन घायल हो गए घायलों तत्काल देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार लार थाना क्षेत्र के धनगढ़ी के रहने वाले सिराजुद्दीन अंसारी अपनी पत्नी जरीना के साथ बाइक से लार जा रहे थे, अभी वह कोहरा गांव के समीप पहुंचे थे कि सामने से आ रही बाइक से टकरा गई जिसमें बाइक सवार सिराजुद्दीन के साथ ही उनकी पत्नी जरीना तथा दूसरे बाइक पर सवार रिया मद्धेशिया धीरज और चंदन मद्धेशिया पुत्र आनंद मद्धेशिया निवासी गणपति सिवान बिहार के घायल हो गए घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लड़ पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने सिराजुद्दीन को मृतक घोषित कर दिया जबकि रिया वह जरीना की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने महर्षि देव रहो बाबा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल देवरिया भेज दिया है।