Azamgarh news:नवरात्र व रमजान को लेकर थाने में हुई शांति समिति की बैठक

रिपोर्ट विवेकानंद पांडे

दीदारगंज – आजमगढ़:आगामी चैत्रीय नवरात्र और रमजान को लेकर सोमवार को दीदारगंज थाने में शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी अनुराग कुमार की अध्यक्षता में आहूत की गई । जिसमें आपसी सौहार्द और मेलजोल के साथ दोनों त्योहारों को मनाने की अपील की गई।सोमवार को थाने में आयोजित हुई शांति समिति की बैठक में हिंदू नव वर्ष चैत्रीय नवरात्र और रमजान को लेकर लोगों ने अपने अपने विचार रखे। एक साथ पड़ने वाले दोनों त्योहारों को लेकर दोनों समुदायों से आपसी सौहार्द के साथ मनाने की अपील की गई। बैठक मे थाना प्रभारी अनुराग कुमार क्षेत्रवासियों से आपसी सौहार्द के साथ त्यौहार मनाने की अपील किया और कहा कि त्योहारों में कोई भी अराजकता फैलाने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर क्षेत्र के संभ्रांत नागरिक प्रधान व अन्य लोग मौजूद रहे। वहीं पुलिस स्टाफ में मुकेश गिरी, संजय कुमार मौर्य, दुर्गेश गौड़, आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button