आजमगढ़:जिले में शांति व्यवस्था कायम रहे और कभी ना हो गदर इस बात को ध्यान में रखते हुए जिला अधिकारी ने दो अपराधियों को किया जिला बदर

रिपोर्ट:रोशन लाल
बिलरियागंज/आजमगढ़:आजमगढ़ जिला में पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा अपराध नियंत्रण में चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत हत्या में सक्रिय अपराधियों पर गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी है, जिसमें जिला मजिस्ट्रेट विशाल भारद्वाज आजमगढ़ द्वारा 02 अपराधियों को 28 नवम्बर से 06 माह के लिए जिलाबदर किया गया है। जिससे जिला शती व्यवस्था कायम रहे और आम जाता आराम से रहसके और चैन की नींद सोसके ।इसी कड़ी में थाना मेंहनगर व जीयनपुर से 01-01 अपराधी जिलाबदर किये गये हैं। जिलाबदर होनेवाले दोनों अपराधियों में चन्दन पुत्र परदेशी राम, निवासी ठोंठिया थाना मेंहनगर (हत्या)और जावेद पुत्र सलाहुद्दीन, निवासी अंजान शहीद, थाना जीयनपुर (हत्या) शामिल हैं।


