Azamgarh :300 मीटर प्रोन पोजिशन प्रतियोगिता में महिला आरक्षी शिरीना बानों को प्रथम व महिला आरक्षी को द्वितीय स्थान प्राप्त, पुलिस अधीक्षक ने दोनो आरक्षियों का किया सम्मान
300 मीटर प्रोन पोजिशन प्रतियोगिता में महिला आरक्षी शिरीना बानों को प्रथम व महिला आरक्षी को द्वितीय स्थान प्राप्त, पुलिस अधीक्षक ने दोनो आरक्षियों का किया सम्मान

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
28 वीं अन्तर्जनपदीय वाराणसी जोन की एलार्म एफीशिएन्सी रेस, रायफल, रिवाल्वर, कार्बाइन पिस्टल प्रतियोगिता -2025 का आयोजन दिनांक 15.09.2025 से 19.09.2025 तक जनपद मीरजापुर में आयोजित कराया गया जिसमें जनपद आजमगढ़ की टीम ने भी प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में जनपद आजमगढ की महिला टीम ने जनपद मीरजापुर की महिला टीम को 300 मीटर प्रोन पोजिशन (60 बाल) प्रतियोगिता में हराकर प्रथम स्थान प्राप्त करके चल बैजन्ती (शील्ड) प्राप्त किया। साथ ही साथ आजमगढ़ की महिला आरक्षी पीएनओ/192050760 शिरीना बानो द्वारा 300 मीटर प्रोन पोजिशन (60 बाल) में ओवरआल प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं महिला आरक्षी/192523136 चमन खातून द्वारा द्वितीय स्थान प्राप्त किया गया। उक्त दोनों महिला आरक्षियों द्वारा 10 मीटर एअर पिस्टल में भी शिरीन बानो द्वारा प्रथम स्थान एवं चमन खातून द्वारा द्वितीय स्थान प्राप्त किया गया। जिसके क्रम में आज दिनांक 23.09.2025 को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ डॉ0 अनिल कुमार ने उक्त दोनो महिला आरक्षियों को पुलिस कार्यालय में सम्मानित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।


