Azamgarh news:गुण्डा एक्ट के अर्न्तगत 2 अपराधी हुए जिलाबदर
आजमगढ़ जनपद में पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा अपराध नियंत्रण में चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत हत्या में सक्रिय अपराधियों पर गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी है, जिसमें जिला मजिस्ट्रेट महोदय आजमगढ़ द्वारा 02 अपराधियों को दिनांक- 28.11.2023 से 06 माह के लिए जिलाबदर किया गया है।थाना मेंहनगर व जीयनपुर से 01 – 01अपराधी जिलाबदर किये गये है। जिलाबदर हुए दोनों
चन्दन पुत्र परदेशी राम, निवासी ठोंठिया थाना मेंहनगर (हत्या),जावेद पुत्र सलाहुद्दीन, निवासी अंजान शहीद, थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़। (हत्या) है।