हिंदुस्तान को नेपाल-बांग्लादेश बनाना चाहते हैं अखिलेश-राहुल’ – नारद राय का वार”

Ballia news
बलिया। समाजवादी पार्टी के पूर्व कद्दावर नेता और मुलायम सिंह यादव के करीबी रहे पूर्व मंत्री नारद राय ने एक बार फिर अपनी राजनीतिक तलवार को तेज कर दिया है। लंबे समय तक सपा में राजनीति करने के बाद अखिलेश यादव से नाराज होकर भाजपा का दामन थामने वाले नारद राय ने इस बार अखिलेश यादव और राहुल गांधी पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग कर दी है।

नारद राय बलिया के बेदुआ स्थित निहोरा नगर में वार्ड नंबर 11 के पास स्वर्गीय प्रभुनाथ राय मार्ग का उद्घाटन करने पहुंचे थे। यहां पर उन्होंने न सिर्फ मार्ग निर्माण कराने वालों का धन्यवाद दिया, बल्कि सपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।

“अखिलेश सिर्फ अपने परिवार और दौलत की राजनीति करते हैं”
मीडिया से बात करते हुए नारद राय ने कहा – “योगी जी ने जाति पर ऐतिहासिक फैसला लिया है। अखिलेश यादव अपने पुरखों के सिद्धांत भूलकर सिर्फ अपनी कुर्सी, बेटा-बेटी और दौलत सुरक्षित रखने के लिए राजनीति कर रहे हैं। न कांग्रेस आम आदमी के लिए राजनीति कर रही है न समाजवादी पार्टी। आम आदमी की सच्ची राजनीति केवल भाजपा कर रही है।”

“जाति की राजनीति खत्म होगी”
नारद राय ने दावा किया कि भाजपा ही डॉ. लोहिया के जाति तोड़ो आंदोलन को मूर्त रूप दे रही है। उन्होंने कहा – “जाति लिखने और न लिखने से किसी का स्वरूप नहीं बदलता। असली उत्थान तभी होगा जब सत्ता में बैठे लोग नीति बनाकर समाज के हर तबके को बराबर का अधिकार देंगे।”

योगी सरकार की मुफ्त सिंचाई पर सपा को घेरा
पूर्व मंत्री ने कहा – “हमारी भी हुकूमत रही है, मैं अखिलेश जी का मंत्री था। तब हमने मुफ्त सिंचाई की मांग की थी, लेकिन उन्होंने नहीं किया। अब योगी जी ने कानून बनाकर यह काम कर दिया है। चाहे ट्यूबवेल हो, पम्पिंग सेट हो, नहर हो – अब सिंचाई मुफ्त होगी। यह किसान के लिए ऐतिहासिक फैसला है।”

“अखिलेश-राहुल को लग रही है मिर्ची”
नारद राय यहीं नहीं रुके। उन्होंने अखिलेश यादव और राहुल गांधी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा –
“योगी जी के फैसले पर इन्हें मिर्ची लग रही है। ये लोग राष्ट्र के प्रति समर्पित हैं क्या? क्या ये लोग चाहते हैं कि हिंदुस्तान नेपाल और बांग्लादेश बन जाए? ऐसे लोगों पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा होना चाहिए। राहुल गांधी को नसीहत देते हुए कहा कि दादी का इतिहास पढ़ लीजिए, तब समझ में आएगा कि देश के लिए क्या सही है।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button