Azamgarh news :महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आजमगढ़ पुलिस ने आज रिक्रूट महिला आरक्षियों के साथ विशेष पैदल गश्त का किया आयोजन
महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आजमगढ़ पुलिस ने आज रिक्रूट महिला आरक्षियों के साथ विशेष पैदल गश्त का किया आयोजन
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
यह पैदल गश्त बाजार, स्कूल, कॉलेज, भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में की गई, जिसमें महिला आरक्षियों की सक्रिय सहभागिता रही। गश्त का मुख्य उद्देश्य महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षा का भरोसा दिलाना, उनकी समस्याओं को सुनना तथा क्षेत्र में पुलिस की सक्रिय उपस्थिति दर्ज कराना था।
पैदल गश्त के दौरान महिला आरक्षियों ने स्थानीय दुकानदारों, महिलाओं एवं छात्राओं से संवाद स्थापित कर उन्हें महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, डायल 112, और अन्य संबंधित सुविधाओं की जानकारी दी गई। साथ ही उन्हें साइबर क्राइम से बचाव के उपाय भी बताए गए।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर शुभम तोदी, क्षेत्राधिकारी सदर व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण भी मौजूद रहे।
पुलिस का यह प्रयास भविष्य में भी जारी रहेगा, ताकि समाज में महिलाओं के प्रति सुरक्षा की भावना को और अधिक मजबूत किया जा सके।