जब प्रेमिका की नहीं मानी बात तो दूल्हे को जाना पड़ा हवालात
रिपोर्ट:रोशन लाल
हिंद एकता टाइम्स
यूपी के आगरा जिला में पांच वर्ष से प्रेमिका को शादी का आ्श्वासन दे रहे प्रेमी ने उसे धोखा देने का प्रयास किया। दूसरी जगह लगन सगाई की जानकारी होने पर प्रेमिका पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंच गई।उसकी शिकायत पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाने पर पुलिस ने मंगलवार दूल्हे को पकड़कर हवालात में बंद कर दिया। दूल्हे औेर प्रेमिका के स्वजन थाने पहुंच गए। प्रेमिका से माफी मांग उसी से शादी का वादा करने पर दूल्हा बाहर आ सका।
पांच साल से कर रहा था शारीरिक शाेषण
हरीपर्वत क्षेत्र की रहने वाली युवती सोमवार को पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंची थी। पुलिस को बताया कि प्रेमी पांच वर्ष से शादी का वादा करके उसका शारीरिक शोषण कर रहा था। प्रेमी कारों की धुलाई का काम करता है। कई बार घर वालों से बात करने को कहा तो टालमटोल कर गया। इसी बीच उसका फिरोजाबाद की युवती से रिश्ता पक्का हो गया। पुलिस आयुक्त ने मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
दूल्हे को पकड़ थाना पहुंची पुलिस
मंगलवार को दूल्हे की लगुन सगाई थी। प्रेमिका पुलिस काे लेकर वहां पहुंच गई। पुलिस दूल्हे को पकड़कर थाने ले आई। दूल्हे के स्वजन ने प्रेमिका से उसकी शादी कराने का वादा किया। इसके बाद दोनों में समझौता हो गया।प्रभारी निरीक्षक हरीपर्वत देवेंद्र दुबे ने बताया कि समझौता होने के बाद प्रेमिका ने पुलिस से की गई अपनी शिकायत वापस ले ली।