Burhanpur news:प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी शारदीय नवरात्रि,शरद पूर्णिमा पर मां सप्तश्रृंगी माता व मां अन्नपूर्णा माता और बाबा काशी विश्वनाथ का जल अभिषेक किया गया*
Burhanpur news:प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी शारदीय नवरात्रि,शरद पूर्णिमा पर मां सप्तश्रृंगी माता व मां अन्नपूर्णा माता और बाबा काशी विश्वनाथ का जल अभिषेक किया गया*
बुरहानपुर से रूपेश वर्मा कि खास रिपोर्ट
श्री मां सप्तश्रृंगी माता मंदिर ट्रस्ट, कमला नगर गोपाल नगर लालबाग बुरहानपुर मध्य प्रदेश द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 6 अक्टूबर सोमवार को शारदीय नवरात्रि,(अश्विन नवरात्रि) के पावन पर्व पर मां ताप्ती तट से पैदल यात्रा कर कांवड़ यात्रा द्वारा मां ताप्ती का जल शाम के समय लाया गया मां ताप्ती के जल से श्री मां सप्तश्रृंगी माता व श्री मां अन्नपूर्णा माता और बाबा श्री काशी विश्वनाथ का अभिषेक किया गया वहीं भक्तों द्वारा भी बारी बारी अभिषेक पूजन का लाभ लिया गया और तत् पश्चात 56 छप्पन भोग भी लगाया गया वहीं मां सप्तश्रृंगी,मां अन्नपूर्णा और बाबा काशी विश्वनाथ जी की महाआरती की गई वही 56 भोग महाप्रसादी भी बाटी गई जिसका सभी भक्तगणों ने लाभ उठाया वही इस शुभ अवसर पर मंदिर समिति गण से प्रवीण सोनवाने जी, प्रकाश तीर मारे, आशीष संत, विक्कीजी मिश्रा,गोलू ठाकुर, शरद वर्मा, बाबूलाल वर्मा,विजय भावसार,गोपाल ठाकुर,दीपक ,कुणाल आदि उपस्थित थे


