Deoria news:पुण्यतिथि पर याद किए गए पूर्व सांसद स्वर्गीय रामनरेश
पुण्य तिथि पर याद किए गए पूर्व सांसद स्वर्गीय रामनरेश
बरहज :।कस्बे के बौली वार्ड में पूर्व सांसद स्वर्गीय राम नरेश कुशवाहा की बारहवीं पुण्य तिथि मनाई गयी। समारोह के मुख्य अतिथि सलेमपुर के सांसद रमाशंकर राजभर रहे।
सांसद ने कहा कि स्वर्गीय राम नरेश कुशवाहा खाटी समाजवादी थे। उन्होंने कभी सम्मान से समझौता नहीं किया। वह गरीब शोषित की आवाज बंद कर हमेशा संघर्ष करते रहे। युवा नेता अमरीश चंद कौशिक ने कहा कि कुशवाहा जी सर्व समाज के नेता थे, कभी उन्होंने जाति को प्राथमिकता नहीं दी। समारोह में नगर पंचायत अध्यक्ष मूसा रजा लारी, बेचू लाल चौधरी, रंजना भारती, राणा प्रताप गोंड, सुनीता राजभर, साहू ध्रुव गुप्ता ,महफूज लारी, अमरीश चंद्र कौशिक, साहू विशाल कुमार गुप्ता, संत लाल राजभर, पवन यादव, सभापति कुशवाहा, दीनानाथ चौधरी,यशवंत सिंह, शैलेश त्रिपाठी ,राम ज्ञानी आर्य,संजय दीप ,वीरेंद्र कुशवाहा,गुड्डू सिंह, भक्त वत्सल कुशवाहा सहित अन्य लोग मौजूद रहे । श्रद्धांजलि सभा में उनके पुत्र सुनील कुशवाहा ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।वहीं पूर्व सांसद के पौत्र मनीष कुशवाहा के आवास पर भी स्वर्गीय राम नरेश कुशवाहा की बारहवीं पुण्य तिथि मनाई गयी।इस दौरान उन्होंने बच्चों को पाठ्य सामग्री भेंट किया ।स्वर्गीय राम नरेश कुशवाहा के साथ रहे लोगो को अंग वस्त्र देकर सम्मानित करते हुए उनका आभार जताया ।