तेरे सुर मेरे गीत संगीत समूह एवं लोकमान्य तिलक बहुउद्देशीय मंडल बुरहानपुर के सयुंक्त आयोजन में किशोर कुमार की 38वी पुण्यतिथि मनाई।

तेरे सुर मेरे गीत संगीत समूह एवं लोकमान्य तिलक बहुउद्देशीय मंडल बुरहानपुर के सयुंक्त आयोजन में किशोर कुमार की 38वी पुण्यतिथि मनाई।

बुरहानपुर। सुप्रसिद्ध फिल्म गायककार स्व. किशोर कुमार की 38वीं पुण्यतिथि गुजराती समाज मार्केट स्थित तिलक व्यायाम हॉल में मनाई गई, कार्यक्रम तेरे सुर मेरे गीत संगीत समूह एवं लोकमान्य तिलक बहुउद्देशीय मंडल बुरहानपुर के सयुंक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। जिसमें बतौर अतिथि के रूप सशक्त पत्रकार समिति के प्रदेश अध्यक्ष उमेश जंगाले, माडल क्लब अध्यक्ष उपेंद्र जेन, सचिव राकेश खत्री, पूर्व विधायक रामदास शिवहरे, आव्हान संस्था के श्याम ठाकुर, रोटी बैंक संचालक संजय शिंदे, संगीत शिक्षक गजेंद्र सालूँके, भजन गायीका निशा राठौर, डॉ. जावेद शेख और लोकमान्य तिलक बहुउद्देशीय मंडल के सुभाष जाधव के साथ समिती के अध्यक्ष राज भावसार मौजूद रहे l कार्यक्रम के आरंभ मे समस्त अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती और स्व. किशोर कुमार के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत समिती के अध्यक्ष राज भावसार, उपाध्यक्ष वर्षा अग्रवाल, सुमित गुप्ता, सचिव वीरेंद्र मिश्रा, कोषाध्यक्ष दीपक डोले, गुरुदयालजी, अख्तर पठान, अजहर भाई, सागर मोदी, मंजु लखोटिया, शीला सोनवाने एवं माधुरी पंडित द्वारा किया गया। जिसके बाद कलाकारों ने किशोर दा के गीतों पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी और खूब दाद बटोरी, समिती के बेहतरीन गायकों ने स्व. किशोर दा के एक से एक शानदार नगमें गाकर दर्शकों को ताली बजाने और उत्साह से भर दिया। विशेष प्रस्तुति श्री विश्वास अग्रवाल की थी जिसे विशेष तोर पर सराहा गया। इसके अलावा समिती के अध्यक्ष श्री राज भावसार द्वारा 1 जनवरी 2026 को नये साल का रंगारंग प्रोग्राम समिति और माडल क्लब के सयुंक्त तत्वावधान मे करने की घोषणा की। साथ ही उमेश जंगाले द्वारा समिति के साथ बुरहानपुर का सबसे भव्य प्रोग्राम करने की घोषणा की। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री दीपक डोले ने किया और आभार श्री सुमित गुप्ता ने माना। इस अवसर पर गीत संगीत से जुड़े कलाकार एवं जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button