आजमगढ़ में एसपी ने फिर 12 की खोली “हिस्ट्री शीट”,16 को “गैंग” के रूप में किया सूचीबद्ध,
रिपोर्ट:रोशन लाल
बिलरियागंज/आजमगढ़:पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य का अपराधियों के खिलाफ एक्शन जारी है, कोई ऐसा दिन नहीं है, जिस दिन अपराधियों के ऊपर बड़ी से बड़ी कार्रवाई ना होती हो, इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने अभियुक्त मनीष राम व इसके 03 सदस्यों को आपराधिक गैंग के रूप में किया सूचीबद्ध किया, सूचीबद्ध किए गए लोगों में रामनिवास रैदास पुत्र स्व0 रामहित निवासी जगरनाथ सराय थाना रानी की सराय, 2. सूबेदार पुत्र स्व0 नखडू निवासी जगरनाथ सराय थाना रानी की सराय, 3. देवेन्द्र पुत्र सुबेदार राम निवासी जगरनाथ सराय थाना रानी की सराय शामिल हैं, इसके अलावा पुलिस अधीक्षक ने दिनेश उर्फ दीपू व इसके 05 सदस्यों को शराब तस्कर गैंग के रूप में सूचीबद्ध किया है, शराब तस्करों के नाम है, 1.कपिलदेव यादव पुत्र विरेन्द्र यादव निवासी कुड़ेभार खनियरा थाना देवगांव, पवन राय पुत्र स्व0 जयप्रकाश राय निवासी उबारपुर थाना गम्भीरपुर, 2. संतोष उर्फ शोले पुत्र शिवपूजन निवासी खनियरा थाना देवगाँव, 4.अतुल कुमार पुत्र धर्मेन्द्र निवासी अछीछी थाना गम्भीरपुर, 5.मुख्तार उर्फ मुन्ना राजभर पुत्र शिवनाथ राजभर निवासी महावल टाडा थाना तरवां, इसके अलावा पुलिस अधीक्षक ने अभियुक्त रणविजय यादव व इसके 08 सदस्यों को आपराधिक गैंग के रूप में सूचीबद्ध किया है, इन अपराधियों के नाम है, 1.इन्दल यादव पुत्र हरिश्चन्द यादव निवासी सोनहरा थाना बरदह, 2.चन्देलाल यादव पुत्र मुन्नी लाल यादव निवासी सोनहरा थाना बरदह, 3.प्रकाश यादव पुत्र बेकारू यादव निवासी सोनहरा थाना बरदह, 4.शशिकान्त यादव पुत्र श्रीराम यादव निवासी सोनहरा थाना बरदह, 5.लालबहादुर यादव पुत्र फरई यादव निवासी सोनहरा थाना बरदह, 6.रामलवट यादव पुत्र धनई यादव निवासी सोनहरा थाना बरदह, 7.अमित यादव पुत्र रणविजय यादव निवासी सोनहरा थाना बरदह, 8.रविन्द्र यादव पुत्र बेकारू यादव निवासी सोनहरा थाना बरदह शामिल हैं, पुलिस अधीक्षक अनुराग में हत्या के प्रयास, गोवध, चोरी, एनडीपीएस व आबकारी में संलिप्त रहें 12 अपराधियों के विरूद्ध हिस्ट्रीशीट भी खोली है। जिसमें थाना गम्भीरपुर से 06, थाना सिधारी से 02, फूलपुर से 01, तहबरपुर से 01, मेंहनगर से 01 व थाना कप्तानगंज से 01 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गयी, जिनकी निगरानी पुलिस के द्वारा की जा रही है।
12 अपराधियों के नाम निम्नवत है-
1. अफसार अहमद उर्फ जुम्मन पुत्र हेसामुद्दीनपुर निवासी मदारपुर, थाना गम्भीरपुर, आजमगढ़ *(गोवध)*
2. मोहम्मद अलीम पुत्र अब्दलु हई निवासी मदारपुर, थाना गम्भीरपुर, आजमगढ़ *(गोवध)*
3. बुनेल उर्फ आसिफ पुत्र कल्लू उर्फ कलीम निवासी मुहम्मदपुर थाना गम्भीरपुर, आजमगढ़ *(गोवध)*
4. इसराईल पुत्र अपूव कुरैशी निवासी वार्ड नं0-09 कस्बा मेंहनगर, थाना मेंहनगर, आजमगढ़ *(गोवध)*
5. बेलाल पुत्र मुस्तकीम निवासी सदरपुर बरौली, थाना फूलपुर, आजमगढ़ *(गोवध)*
6. मो0 अकबर पुत्र मो0 सत्तार निवासी छोटा जमालपुर, थाना सिधारी, आजमगढ़ *(आबकारी)*
7. सोनू राजभर पुत्र निन्हक राजभर निवासी समेंदा, थाना सिधारी, आजमगढ़ *(आबकारी)*
8. फकरूद्दीन पुत्र मो0 असगर निवासी रसूलपुर बाज बहादुर, थाना गम्भीरपुर, आजमगढ़ *(आबकारी)*
9. जिलाजीत पुत्र स्व0 विदेशी राम निवासी तहबरपुर, थाना तहबरपुर, आजमगढ़ *(एनडीपीएस)*
10. फेसल पुत्र तुफैल अहमद निवासी मुहम्मदपुर गम्भीरपुर, आजमगढ़ *(एनडीपीएस)*
11. मुहम्मद उमर पुत्र मुहम्मद मुख्तार निवासी कोहडोरा, गम्भीरपुर, आजमगढ़ (चोरी)
12. मुकेश यादव पुत्र रामचन्द्र यादव निवासी कुशमहरा, थाना कप्तानगंज, आजमगढ़ (हत्या का प्रयास)