Deoria news:डॉ प्रसून मणि त्रिपाठी को समर इंटर्नशिप और जीएसटी के व्याख्यान पर मिला सम्मान

आईएमएस गाज़ियाबाद में “विश्लेषण-25” के अंतर्गत समर इंटर्नशिप और “जीएसटी 2.0” पर विशेष सत्र काआयोजन
देवरिया।
गाज़ियाबाद, 14 अक्टूबर 2025 आईएमएस लाल कुआँ, गाज़ियाबाद में “विश्लेषण-25” कार्यक्रम के अंतर्गत “जीएसटी 2.0” विषय पर एक ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणादायक सत्र का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नीतिनिर्माताओं, कर विशेषज्ञों एवं उद्योग से जुड़े प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों ने भाग लेकर भारत की कर व्यवस्था में हो रहे सकारात्मक परिवर्तनों पर चर्चा की।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री शहज़ाद पूनावाला ने अपनी प्रेरक वाणी से छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि जीएसटी ने देशवासियों को जटिल और पीड़ादायक कर व्यवस्था के बंधन से मुक्त किया है, जिससे एकीकृत और पारदर्शी कर प्रणाली विकसित हुई है।उन्होंने बताया कि करों के सरलीकरण से उत्पाद सस्ते हुए हैं, बिक्री में वृद्धि हुई है, और देश की अर्थव्यवस्था अधिक सशक्त एवं संगठित हुई है। श्री पूनावाला ने भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने की सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया तथा ₹50 करोड़ जन धन योजना जैसी ऐतिहासिक पहल का उल्लेख किया, जिसने वित्तीय समावेशन के माध्यम से करोड़ों लोगों को मुख्यधारा में जोड़ा है।विशिष्ट अतिथि डॉ. विवेकानंद शुक्ल, संयुक्त आयुक्त, जीएसटी, ने जीएसटी 2.0 की संरचना, अनुपालन प्रणाली और डिजिटल शासन के प्रभाव पर विस्तृत जानकारी साझा की। वहीं श्री राहुल अग्रवाल, कार्यकारी निदेशक, गाज़ियाबाद मैनेजमेंट एसोसिएशन, ने कर सुधारों को उद्योग-शिक्षा सहयोग और सतत आर्थिक विकास के लिए आवश्यक बताया।
इस सत्र में भारत के लगभग ३० विभिन्न प्रबंधन विद्यालयों एवं विश्वविद्यालयो के 300 से अधिक प्रबंधन विद्यार्थियों और संकाय सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के सभी अतिथियों का आईएमएस गाज़ियाबाद के निदेशक प्रो. (डॉ.) प्रसून मणि त्रिपाठी द्वारा हार्दिक स्वागत एवं सम्मान किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button