Deoria news, निजी व्यक्ति को आधार कार्ड बनाते हुए डाक निरीक्षक ने पकड़ा
निजी व्यक्ति को आधार कार्ड बनाते हुए डाक निरीक्षक में पकड़ा।
देवरिया।
बरहज डाकघर में एक निजी कर्मचारी को डाक निरीक्षक ने आधार कार्ड बनाते हुए पकड़ लिया। कर्मचारी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया और पासवर्ड भी नहीं बता पाया। निरीक्षक ने उसे कुछ देर तक बैठाए रखा और फिर छोड़ दिया।
निजी कर्मचारी को आधार कार्ड बनाते हुए पकड़ा गया।
कर्मचारी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया और पासवर्ड भी नहीं बता पाया। निरीक्षक ने कर्मचारी को कुछ देर तक बैठाए रखा और फिर छोड़ दिया।आधार कार्ड बनाने के नाम पर शोषणआधार कार्ड बनाने के नाम पर आवेदकों का शोषण रहा है।
निजी कर्मियों की मनमानी हावी है और वे लिपिक की जगह काम कर रहे हैं।डाक निरीक्षक ने विभागीय जांच की बात कही है।जांच के बाद कर्मचारी पर कार्रवाई हो सकती है।