Deoria news, भटनी क्षेत्र में युवती का शव, मिलने से मचा हड़कंप
भटनी क्षेत्र में युवती का शव मिलने से
मचा हडकंप।
देवरिया।
जनपद के भटनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मोतीपुर टिकैत में एक युवती का शौक संदिग्ध हालत में मिलने पर हड़कंप मच गया मृत्यु का की पहचान गुड़िया खातून निवासी धर्मखोर दुबे थाना खानपुर के रूप में हुई है सूचना पर भटनी थाना अध्यक्ष जितेंद्र सिंह खानपुर थाना अध्यक्ष दिग्विजय सिंह क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर
पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया शव, मिलने से इलाके में दर्द का माहौल बना हुआ है पुलिस इस घटना की जांच शुरू कर दी है।