Deoria news, सर्प के काटने से युति को मेडिकल कॉलेज ले जाते समय रास्ते में हुई मौत
सर्प के काटने से युवती को मेडिकल कॉलेज ले जाते समय रास्ते में हुई मृत्यु।
देवरिया ।
सांप के काटने से एक युवती की तबियत बिगड़ने पर परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आए जहां डॉक्टर ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल देवरहवा बाबा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया देवरहवा बाबा मेडिकल कॉलेज ले जाते समय उसकी मौत हो गई। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खुदरखुर्द निवासी सुंदरी कुमारी 26 पुत्री महेश की बुधवार सुबह सांप के काट लिया जिससे युवती की तबियत बिगड़ने लगी। परिजन उसे आनन फानन मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आए जहां डॉक्टरों ने उन्हें देवरहवा बाबा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज ले जाते समय रास्ते मे ही युवती की मौत हो गई। जिसके बाद परिजन उसे घर ले आए। और शव को नदी में प्रवाहित कर दिया।