Deoria news, महाराष्ट्र तहसील की चांदनी कुमारी बानी एक दिन के लिए उप जिलाअधिकारी
बरहज तहसील की चांदनी कुमारी बनी एक दिन के लिए उप जिलाधिकारी।
देवरिया।
आज दिनाक 15/10/25को मिशन शक्ति पहल के तहत महिला सशक्तिकरण के क्रम में तहसील बरहज देवरिया में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बरहज की कक्षा १०th की छात्रा चाँदनी कुमारी पुत्री विमलेश प्रसाद द्वारा एकदिवस हेतु उपजिलाधिकारी बरहज के रूप में कार्य किया ।
इस दौरान उपजिलाधिकारी महोदया द्वारा जनता दर्शन में आये प्रार्थना पत्रों के गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण हेतु अपने अधीनस्थों को निर्देशत किया गया । साथ उपजिलाधिकारी महोदया द्वारा तहसील बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ताओं और पदाधिकारों के साथ आमजन को समयबद्ध न्याय दिलाने हेतु परिचर्चा की गई ।