Deoria news, युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल के तत्वाधान में हुआ खेल का आयोजन
युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल के तत्वाधान में हुआ खेल महोत्सव।
देवरिया।
युवा कल्याण एवं प्रां रक्षक दल विभाग के तत्वाधान में विधान सभा सलेमपुर के बापु इंटर कॉलेज सलेमपुर में सांसद/विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन किया गया , जिसके मुख्य अतिथि माननीय राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम द्वारा फीता काटकर किया गया इस दौरान महिला प्रतिभागियों को मिशन शक्ति के तहत विभिन्न जानकारियां माननीय मंत्री जी द्वारा दिया गया।
1500 मीटर दौड़ सीनियर बालक में विश्वजीत चौहान
100 मीटर दौड़ बालक में उमाशंकर प्रथम
100मीटर दौड़ बालिका में प्रथम जानवी सिंह
100 मीटर सब जूनियर बालक पियूष भारती प्रथम
वॉलीबॉल में विजेता सीनियर वर्ग में बालक भरथुआ
कबड्डी बालक सबजूनियर वर्ग में विजेता सलेमपुर उपविजेता
कबड्डी बालक जूनियर वर्ग में विजेता चनुकि व उप विजेता बरडीहा
बैडमिंटन बालिका वर्ग में विजेता सोनाली गुप्ता
200 मीटर बालक वर्ग में विजेता अरूण कुमार, रोहित कुमार नितेश यादव
बालिका वर्ग में विजेता सबजूनियर जूनियर सीनियर क्रमवार विजेता एज जानवी सिंह ,नंदनी विश्वकर्मा, सृष्टि चौहान
प्रतियोगिता के समापन पर माननीय सासंद द्वारा प्रतिभागियों को मेडल, सर्टिफिकेट, ट्रॉफी देकर उनका उत्साह वर्धन तथा उज्जवल भविष्य की कामना की।
प्रतियोगिता में मौजूद रहे, धर्मशील तिवारी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी निखिल, संतोष, आशीष अर्जुन , खेल प्रतियोगिता के संचालन में दिग्विजय प्रजापति,(खेल शिक्षक), शिवम पाण्डेय, राहुल मल्ल मौजूद रहे। अगले चरण में सांसद/विधायक खेल स्पर्धा का कार्यक्रम का आयोजन बरहज के श्रीकृष्ण इंटर कॉलेज बरहज में 17अक्टूबर 2025 को किया जायेगा।