Deoria news, धोखे से जमीन बैनामा कराने के मामले में लेखपाल निलंबित साजिश करने वालों पर धोखाधड़ी की केस
धोखे से जमीन बैनामा कराने के मामले में लेखपाल निलंबित साजिश करने वालों पर , धोखाधड़ी की केस।
देवरिया। सलेमपुर तहसील में न्याय दिलाने के बहाने धोखे से जमीन बैनामा करा देने के मामले में तहसीलदार की जांच में लेखपाल और नया तहसीलदार दोषी पाए गए लेखपाल परशुराम मिश्र एसडीएम ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है जबकि नायब तहसीलदार के विरुद्ध कार्यवाही को एसडीएम ने जिला अधिकारी को संस्तुति करते हुए रिपोर्ट भेज दिया हैं। सलेमपुर तहसील के परडी पांडे गांव के, समसुद्दीन अली वह अशरफ अली पुत्रगण शाहिद ने उप जिला अधिकारी को शिकायती पत्र देकर या आरोप लगाया है कि उनकी जमीन को लेखपाल और नायब तहसीलदार ने धोखे से बैनामा करा दिया है 45 लख रुपए की जमीन का केवल ₹3 लाख दिलाया गया है उसमें भी ₹50000 घुस के रूप में ले लिया गया है शिकायत की जांच तहसीलदार अलका सिंह से कराई गई जांच में प्रथम दृष्टि दोषी पाए जाने पर लेखपाल के विरुद्ध निलंबन की सडकार्रवाई की गई है वह इसमें अन्य जो अधिकारी कर्मचारी और त्रेता शामिल है उनके विरुद्ध जांच के लिए जिला अधिकारी को , भेज दी गई है ह, जानकारों का कहना है कि इस मामले में धोखाधड़ी का केस भी र्दज होगा।