Azamgarh news:कोचिंग जाते समय नाबालिक छात्रा को अगवा करने के आरोप में चार गिरफ्तार
रिपोर्ट:रोशन लाल
बिलरियागंज/आजमगढ़:कप्तानगंज पुलिस ने मंगलवार को घर से कोंचिग जानेे के दौरान नाबालिक को अगवा करने के आरोप में चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, स्थानीय थाना क्षेत्र की पीड़िता ने पुलिस को बताया कि सोमवार को 09ः30 बजे दिन मे मेरी नाबालिग पुत्री को घर से कोचिंग खलीफतपुर जाते समय हेतुगंज बाजार से पहले दिलदारगंज पुलिया के पास सौरभ कुशवाहा पुत्र अनिल कुशवाहा निवासी झुलन टाली थाना-अनपरा जनपद सोनभद्र व उनके साथी मिथिलेश राय पुत्र अज्ञात, देवेन्द्र शर्मा पुत्र अज्ञात व मिथिलेश ठाकुर पुत्र अज्ञात द्वारा बहला फुसला कर भगा ले गये।इस सूचना पर पुलिस ने चारों के खिलाफ संबंधित धाराओे में मुकदमा दर्ज कर विवेचना प्रारम्भ किया। उ0नि0 बेचू प्रसाद यादव, उ0नि0 मोहन प्रसाद, मय हमराह द्वारा चारों आरोपियों को खलिफतपुर पुलियाँ से समय रात साढ़े ग्यारह बजे गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों में सौरभ कुशवाहा पुत्र अनिल कुशवाहा स्थाई पता ग्राम रमना थाना रमना जनपद गढ़वा झारखण्ड हाल पता ग्राम झुलन टाली थाना अनपरा जनपद सोनभद्र, मिथिलेश ठाकुर पुत्र हरिशंकर ठाकुर साकिन रंका कंचनपुर थाना गढ़वा जनपद पलामू झारखण्ड, देवेन्द्र शर्मा पुत्र मनीष चन्द्र शर्मा साकिन बेनीपुर थाना अतराँव जनपद प्रयागराज व मिथिलेश राय पुत्र सन्तोष राय साकिन कारो थाना चितबड़ागाँव जनपद बलिया शामिल है।