कौन करेगा इसका हिसाब जो महिनोसे पड़ी है खराब
लालगंज के इंद्रा चौक पर महीनो से शो पीस बनकर खराब पड़ी है हाई मास्क लाइट
रिपोर्टर रोशन लाल / सबिता कुमारी
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के
लालगंज बाजार के इंद्रा चौक पर चौराहे को जगमग करने के लिए लगी लाइट खुद रौशनी खोज रही है जब हमारे संवाददाता द्वारा इसकी पड़ताल की गई तो स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि यह लाइट महीनो से खराब पड़ी है। और जब इसे बनवाने की बात नगर पंचायत के कार्यालय या जन प्रतिनिधि से की जाती है तो यह बता कर आश्वाशन दिया जाता है की जल्द ही नई लाइट लगवा दी जायगी।किंतु वादा सिर्फ वादा रह जाता है।अब देखना तो यह है कि विभागीय लोग यह समस्या दूर कर पाते हैं या सिर्फ कागज़ पर ही कोरम पूरा करके रहजाते हैं।