Deoria news, दीपावली पर्व प्रदीप प्रज्वलन एवं रंगोली प्रतियोगिता का हुआ भव्य आयोजन

दिनांक – 18 अक्टूबर 2025

दीपावली पर्व पर दीप प्रज्वलन एवं रंगोली प्रतियोगिता का भव्य आयोजन।
देवरिया।
गुरुकुलम विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दीपावली के पावन अवसर पर दीप प्रज्वलन एवं रंगोली प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर दीपों की ज्योति और रंगोली की रंगीन छटा से आलोकित हो उठा।
इस प्रतियोगिता में विद्यालय के सभी हाउसेज – संकल्प (रेड), संयम (ग्रीन), समर्थ (ब्लू) और विवेक (येलो) – ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी सृजनात्मक प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।प्रतियोगिता में संकल्प हाउस (रेड हाउस) और संयम हाउस (ग्रीन हाउस) ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इन टीमों का नेतृत्व हाउस टीचर्स अल्ताफ हुसैन, अनामिका एवं कृपा तिर्की ने किया। विजेता टीम में इरम फातिमा, निहारिका, आस्था, पूजा, सबिता, आदित्य, प्रिया, ख़ुशी, रोशनी, रागिनी, पीहू और देवऋषि ने उत्कृष्ट योगदान दिया।द्वितीय स्थान पर समर्थ हाउस (ब्लू हाउस) और विवेक हाउस (येलो हाउस) रहे।
इन टीमों का नेतृत्व सूर्यांश राव, अनीता जागीर, सुकन्या और रेशमा ने किया। प्रतिभागियों में जिज्ञासा, चाँदनी, उज्ज्वल, आरना, श्रेया, अनूप, सुष्मिता, आयुष, अंश, साहिल, सोनू, रिया, आईसा कुशवाहा और अन्य विद्यार्थियों ने अपनी कला से सबका मन मोह लिया।इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ. राजेश त्रिपाठी ने बच्चों की सृजनात्मक प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में सांस्कृतिक चेतना एवं टीम भावना को प्रोत्साहित करते हैं।निदेशक अनीता त्रिपाठी ने सभी प्रतिभागियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं और इस आयोजन को विद्यालय परिवार की एकता एवं उत्सवप्रियता का प्रतीक बताया।कार्यक्रम की सफलता पर प्रबंधक श्री धनंजय सिंह ने गुरुकुलम विद्यापीठ परिवार की ओर से सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं आयोजन समिति को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि “ऐसे सांस्कृतिक आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और उन्हें भारतीय परंपरा एवं सृजनशीलता से जोड़े रखते हैं।”कार्यक्रम का समापन देशभक्ति गीत और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और दीपावली पर्व की आनंदमय भावना को अभिव्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button