Deoria news, समाजवादी पार्टी द्वारा जन चौपाल का हुआ आयोजन
समाजवादी पार्टी द्वारा जन चौपाल का हुआ आयोजन।
देवरिया।
“समाजवादी शिक्षक सभा देवरिया “के तत्वावधान में आशुतोष इण्टर कॉलेज करमटार शेरख़ा में समाजवादी शिक्षक सभा के बरहज विधानसभा द्वारा जन पंचायत चौपाल का भव्य आयोजन हुआ ।इस चौपाल की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष श्री व्यास यादव जी ने किया ।मुख्य अतिथि के रूप में प्रो . सूरज प्रकाश गुप्त,जिलाध्यक्ष समाजवादी शिक्षक सभा देवरिया उपस्थित रहे ।श्री पंकज वर्मा जी प्रभारी समस्त फ्रंटल कार्यकारिणी देवरिया एवं श्री नंद कुमार यादव जी महासचिव समाजवादी शिक्षक सभा देवरिया ने संयुक्त रूप से विशिष्ट अतिथि की भूमिका का निर्वहन किया ।कार्यक्रम का संचालन श्री आशुतोष जी,उपाध्यक्ष समाजवादी शिक्षक सभा देवरिया ने विधिवत किया ।इस कार्यक्रम में पी डी ए को मजबूत करने एवं सर्व समाज को समाजवादी विचारधारा से जोड़ने पर बल दिया गया ।बरहज विधान सभा की समाजवादी शिक्षक सभा की कार्यकारिणी के विस्तारीकरण एवं मजबूत करने की रणनीति पर विस्तृत चर्चा हुई ।आगामी शिक्षक एम एल सी चुनाव हेतु बरहज ब्लॉक में समय रहते कैसे अधिक से अधिक शिक्षक मतदाता बनाया जाए तथा लोगों में उत्साह ,जागरूकता एवं विश्वास पैदा किया जाए जिससे कि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाया जा सके ।इस बात पर भी विचार विमर्श किया गया कि शिक्षक संगठन को मजबूत करने एवं उसकी विचारधारा को आमजन तक पहुँचाने के लिए क्या प्रयास एवं उपाय किया जाना चाहिए ताकि आम जनता को वर्तमान सरकार की शिक्षा एवं शिक्षक विरोधी नीतियों का पता चल सके ।आज के कार्यक्रम में बरहज विधानसभा की समाजवादी शिक्षक सभा के विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रहलाद यादव एवं समाजवादी पार्टी के जिले के सभी फ़्रण्टलों के मनोनीत पर्यवेक्षक श्री पंकज वर्मा जी का माननीय अध्यक्ष श्री व्यास यादव जी एवं मुख्य अतिथि प्रो गुप्ता द्वारा माल्यार्पण कर एवं अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया ।श्री रामानंद यादव,प्रबंधक-आशुतोष इंटर कॉलेज ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।इस अवसर पर गुलाब यादव ,प्रो अनुज श्रीवास्तव ,विष्णुदेव ,सुभाष यादव ,प्रभुनाथ शर्मा, पारस यादव ,जितेंद्र यादव ,योगेंद्र यादव ,रमेश यादव ,दीपचंद्र ,राधेश्याम आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे ।