Deoria news, घर से पढ़ने गया किशोर हुआ गायब
घर से पढ़ने गया किशोर हुआ गायब।
देवरिया।
घर से पढ़ने गया वापस नहीं लौटा तब परिवार ने बरहज थाने पहुँच कर गुमशुदगी का रिपोट र्दज कराया।एक किशोर अपने घर से पढ़ने के लिए शनिवार की सुबह लगभग 9:30 बजे निकाला हुआ था। रास्ते से ही कहीं चला गया परिवार ने काफी तलाश किया लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला घर वालो ने गुमशुदी का रिपोर्ट दर्ज कराकर किशोर की तलाश की गुहार लगाई है।थाना क्षेत्र के डुमरिया कोल निवासी विक्रम यादव उर्फ मकालू 14 पुत्र गिरजेश यादव घर से पढ़ने के लिए निकला हुआ था, जब किशोर देर शाम तक घर नहीं आया तो स्वजनों को चिंता होने लगी परिवार ने पुलिस को तहरीर देकर तलाश करने की गुहार लगाई है।