जबलपुर में इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर से 50 लाख की ठगी, साइबर ठगों ने अकाउंट हैक करने की दी धमकी

Jabalpur Instagram influencer duped of ₹50 lakh by cyber criminals who threatened to hack his account

जबलपुर :इंस्टाग्राम,फेसबुक पर ज्यादा फाॅलोअर होना भी कभी-कभी परेशानी का सबब बन जाता है। जैसे ही उन पर साइबर ठगों की नजर पड़ती है, तो उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर देते है। हालात ऐसे भी बन जाते है कि चाहकर भी साइबर पुलिस उनकी मदद नहीं कर पाती है, फिर ऐसे में ना चाहते हुए भी इंस्टाग्राम यूजर को फ्राड की बात माननी पड़ती है, क्योंकि ठग धमकी देते है कि अगर उनकी बात नहीं मानी तो उसके अकाउंट को यह कहते हुए स्ट्राइक मार देंगे कि, फोटो, कंटेंट चोरी किया गया है। मध्यप्रदेश के जबलपुर में रहने वाला 28 वर्षीय युवक अजीम के इंस्टाग्राम में 90 से अधिक अकाउंट है, कुछ मे 2 मिलियन से अधिक फाॅलोअर है। बिलहरी निवासी अजीम इंस्टाग्राम के जरिए एड प्रमोशन करते है, जिससे कि उन्हें अच्छी खासी इनकम भी होती है। बीते एक माह से साइबर ठगों की नजर अजीम के अकाउंट में पड़ गई है। साइबर ठगों ने ब्लैकमेल करते हुए अजीम से अभी तक 50 लाख रुपए से अधिक ले चुके है। परेशान युवक ने जबलपुर साइबर पुलिस से शिकायत की है। साफ्टवेयर इंजीनियर अजीम अहमद ने 2017 में इंस्टाग्राम पेज बनाया था। धीरे-धीरे इनके फाॅलोअर बढ़ने लगे। कोरोना लाॅकडाउन से 2021 तक पेज को फाॅलो करने वालों की संख्या 2 मिलियन पार हो गई। अजीम ने स्कूल डे नाम से 90 से अधिक इंस्टाग्राम में अकाउंट खोले, सभी में अच्छे खासे फाॅलोअर थे। इसके बाद अजीम ने दोस्तों के साथ मिलकर एड प्रमोशन की कंपनी खोल ली, नाम रखा WHOOPY डिजीटल। अजीम 90 खातों से नेटफ्लिक्स, अमेजाॅन, लेंसकार्ट,ब्लिंकिट जैसी बड़ी कंपनियों का सोशल मीडिया में एड करते है। कंपनी प्रमोशन के लिए 500 रुपए से लेकर 5000 हजार रुपए तक पेमेंट लेती है। अजीम अहमद ने बताया कि इंस्टाग्राम में उसके 90 से अधिक अकाउंट है, कुछ में 50 K, तो कुछ में उससे अधिका। दो ऐसे इंस्टाग्राम अकाउंट थे, जिसमें कि 2 मिलियन से अधिक फाॅलोअर है। इसी पर साइबर ठगों की नजर पड़ गई। फिलहाल अजीम की शिकायत पर साइबर पुलिस ने अज्ञात टैगोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साइबर सेल इंस्पेक्टर नीरज नेगी का कहना है कि अजीम के साथ 50 लाख से अधिक की इंस्टाग्राम अकाउंट को हैक करने के नाम पर ठगी की गई है, जांच की जा रही है।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button