जबलपुर कृषि उपज मंडी में बड़ी चोरी,फल व्यापारी की दुकान से लाखों रुपये पार

Major theft in Jabalpur Agricultural Produce Market – Lakhs of rupees stolen from fruit merchant's shop

जबलपुर की कृषि उपज मंडी में देर रात चोरों ने एक फल की दुकान में धावा बोलते हुए लाखों रूपए की चोरी कर फरार हो गए। घटना उस दौरान की है, जब व्यापारी दीपावली में दुकान की पूजा करने के बाद ताला लगाकर घर चला गया। आज सुबह जब फल व्यापारी दुकान पहुंचे, और ताला खोलकर अंदर गए तो, देखा कि जहां पर एग्जोश फेन लगा हुआ था, वह टूटा है,केबिन में गए तो देखा कि रुपए रखने का गल्ला टूटा हुआ है, जिसमें रखे रुपए गायब थे। व्यापारी ने चोरी की सूचना विजय नगर थाने में दी, जिसके बाद पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तालाश में जुट गई है। हेमराज बहारे की मंडी में फल की थोक दुकान है, जहां पर कि रोजाना उनका लाखों का व्यापार होता है। व्यापारी ने सोमवार की रात को करीब 10 बजे कर्मचारियों के साथ पूजा की, और फिर दुकान बंद करके घर चले गए। आज जब दुकान मे रखे रुपए लेने के लिए आए तो वह गायब थे। उन्होंने आसपास देखा तो सारा सामान रखा हुआ था, पर केस गायब था। दुकान मालिक हेमराज ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो दो चोर चोरी करते हुए नजर आए। व्यापारी ने फौरन पुलिस को सूचना दी, अब चोरों की तालाश की जा रही है।

ताकत लगाकर तोड़ दिया गल्ला

करीब एक मिनट 36 सेकेंड के वीडियो में देखा जा सकता है, कि सोमवार की रात सुबह 11 बजकर 6 मिनट पर दो चोर दुकान में घुसते है। यहां-वहां घूमने के बाद एक चोर वहां पहुंचा, जहां पर कि व्यापारी रुपए रखता था। चोर ने जैसे ही दराज खोला तो वह बंद था। इसके बाद चोर ने ताकत लगाकर गल्ले का दराज खोला, जिसमें कि करीब 2 लाख रुपए रहे हुए थे। एक चोर ने दूसरे चोर को रुपए को दिए और फिर वहां से चले गए। थोड़ी देर बाद चोर फिर से उस स्थान पर पहुंचता है, जहां पर कि रुपए रखे हुए थे। चोर ने दूसरी दराज भी खोलने की कोशिश की, पर वह नहीं खुला, लिहाजा दोनों चोर वहां से चले गए।

पुलिस चोरों की तालाश में जुटी

कृषि उपज मंडी जहां पर कि सुरक्षा के खासे इंतजाम रहते है, वहां पर चोरी होना कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है। विजय नगर थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह पवार का कहना है कि व्यापारी की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्जकर उनकी तालाश की जा रही है, जल्द ही दोनों चोर गिरफ्त में होगें।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button