आजमगढ़:वैदिक मंत्रों के बीच शीतला माता मंदिर पर हुआ शुद्धि संकल्प एवं भूमि पूजन

 

रिपोर्ट:रोशन लाल

बिलरियागंज/आजमगढ़:सगड़ी तहसील के हरसिंहपुर गांव स्थित शीतला माता मंदिर के प्रांगण में मंगलवार को वैदिक मंत्रों के साथ शुद्धि संकल्प एवं भूमि पूजन किया गया। जिसमें सैकड़ों महिला पुरुषों ने शामिल होकर पूर्ण भक्ति भाव से श्री राम का उद्घोष किया।बुधवार से नवरात्रि पर्यंत श्री राम कथा का अमृत पान स्वामी उमाकांतानंद सरस्वती जी कराएंगे।क्षेत्र के लोगों की आस्था के केंद्र शीतला माता मंदिर परिसर में नवरात्र के प्रथम दिन से श्री राम कथा का आयोजन किया गया है। इसके लिए एक सप्ताह से तैयारियां चल रही है। क्षेत्र के लोगों को इस पुनीत कार्य में उपस्थित होने के लिए आमंत्रण भेजा गया है। भव्य पंडाल का निर्माण करा कर, साफ-सफाई शीतला माता मंदिर सेवा समिति के सदस्यों द्वारा की गई है। समिति के धर्मेंद्र सिंह उर्फ पिंटू सिंह,राम अवध सिंह, जयशंकर सिंह, रामाश्रय सिंह, महातम सिंह, रमेश सिंह, राजेश सिंह, चंद्रशेखर सिंह, हृदय नारायण सिंह,मनोज सिंह,अरुण सिंह सहित सैकड़ों मंगलवार को भूमि पूजन और शुद्धि संकल्प मे उपस्थित होकर कार्यक्रम की शुरुआत की। आयोजन समिति के लोग धार्मिक कार्यक्रम को सफल बनाने में जी जान से जुटे हुए हैं। पिंटू सिंह ने बताया कि श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी उमाकांतानंद सरस्वती जी के सानिध्य में आयोजित रामकथा में क्षेत्र के हजारों लोग शामिल होंगे। इसी क्रम में जीयनपुर के प्राचीन शिव मंदिर में वृंदावन की किशोरी जी का कार्यक्रम रखा गया है।9 दिनों तक किशोरी जी क्षेत्र के लोगों को ज्ञान गंगा प्रवाहित करेंगी। इसकी जानकारी देते हुए ज्ञानेंद्र मिश्रा ने क्षेत्र के लोगों से सहयोग और शामिल होने की अपील की।

Related Articles

Back to top button