Azamgarh news :पुलिस स्मृति दिवस एवं राष्ट्रीय एकता दिवस पर मॉकड्रिल कार्यक्रम क्या हुआ आयोजन

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
पुलिस स्मृति दिवस एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आज दिनांक 25.10.2025 को पुलिस लाइन, आजमगढ़ में आतंकवादियों के खतरों और आपदाओं के दौरान जान बचाने के लिए मॉकड्रिल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पुलिसकर्मी वास्तविक परिस्थितियों में आपातकालीन स्थिति, आतंकवादी हमलों और प्राकृतिक आपदाओं से निपटने की तैयारी करते हैं। यह प्रशिक्षण न केवल पुलिसकर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करता है, बल्कि नागरिकों की सुरक्षा और त्वरित सेवा प्रदान करने में भी सहायक होता है।
यह कार्यक्रम पुलिसकर्मियों के बलिदान को स्मरण करने का अवसर होने के साथ-साथ जनसेवा और राष्ट्रीय एकता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक भी है।
कार्यक्रम में पुलिस अधिकारी, जवान एवं उनके परिवारजन उत्साहपूर्वक शामिल हुए और विभिन्न मॉकड्रिल अभ्यासों का सफलतापूर्वक अवलोकन किया।



