Jabalpur news:तहसील परिसर में युवक पर चाकू से हमला,गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
Jabalpur: Youth attacked with knife in tehsil premises, hospitalized in critical condition

जबलपुर की मझौली तहसील में तहसील कार्यालय अपने कुछ निजी काम से पहुंचे सुनील राय को अज्ञात तत्वों द्वारा चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया इसके बाद राजगीरों द्वारा तत्काल ही घायल को प्राथमिक उपचार के लिए मझौली अस्पताल ले जाया गया। इधर मौके पर पहुंचे परिजनों ने भी तत्काल घायल को जबलपुर उपचार के लिए रवाना कराया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है वहीं सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट



