Jabalpur news:70 लीटर कच्ची महुआ शराब के सांथ आरोपी गिरफ्तार
Accused arrested with 70 litres of raw Mahua liquor

जबलपुर के पानागर थाना अंतर्गत अपने विश्वसनीय मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर छिपनी गांव के जंगल से बड़ी मात्रा में शराब की तस्करी के फिराक में लल्लू पटेल को 70 लीटर महुआ कच्ची शराब के सांथ गिरफ्तार करने में सफलता हासील की है ,वंही थाना प्रभारी पानागर विपन ताम्रकार ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी के ऊपर पूर्व से ही मामला पंजीबद्ध है और पुलिस लल्लू पटेल की तलाश में थी ,फिलहाल पकड़े गए आरोपी से अवैध शराब के विषय में आगे की पूछताछ जारी है जिसे पूछताछ करने के पश्चात न्यायालय के समक्ष पेश कर केंद्रीय कारागार भेज दिया जायेगा।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट



