मोहन भागवत और दत्तात्रेय होसबाले रहेंगे उपस्थित: जबलपुर में होगी संघ की बड़ी बैठक

Mohan Bhagwat and Dattatreya Hosabale will be present: A major RSS meeting will be held in Jabalpur

जबलपुर:अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील अंबेकर के अनुसार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की यह अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल बैठक इस वर्ष संघ के शताब्दी उत्सव वर्ष की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने पहले ही प्रेस नोट जारी करते हुए यह बताया था कि यह बैठक 30 अक्टूबर से 1 नवंबर 2025 तक जबलपुर में आयोजित की जा रही है, जिसमें संघ के सभी 46 प्रान्तों के प्रान्त संघचालक, कार्यवाह, प्रचारक और अखिल भारतीय कार्यविभाग प्रमुख भाग ले रहे हैं। इस दौरान सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले, सभी छह सह-सरकार्यवाह, और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। अंबेकर ने बताया कि बैठक में डॉ. भागवत के विजयादशमी भाषण में उठाए गए मुद्दों, शताब्दी वर्ष की अब तक की तैयारियों की समीक्षा, तथा 2025–26 की वार्षिक कार्ययोजना और संगठनात्मक लक्ष्यों की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button