Jabalpur Murder:अवैध शराब के विवाद में युवक की हत्या,भेड़ाघाट में सत्यम आदिवासी की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों ने किया चक्का जाम

Youth killed in dispute over illicit liquor - Satyam Adivasi dies under suspicious circumstances in Bhedaghat, family members stage road blockade

जबलपुर के भेड़ाघाट थाना अंतर्गत वार्ड नंबर 3 में रहने वाले युवक सत्यम आदिवासी को बीती रात संदिग अवस्था में घायल रूप में घर के सामने पाया गया था परिजनों ने देखा कि युवक बेहद गंभीर रूप से घायल था इसके बाद तड़के सुबह उसे उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल ले जाया गया जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की मौत के बाद उसके शव को चौराहे पर रखकर चक्का जाम करते हुए आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की गई है बताया जा रहा है कियुवक का क्षेत्र में बिक रही आवेध शराब को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद उसका संदेश व्यवस्था में घायल शरीर घर के सामने पड़ा मिला परिजनों ने संदेह जतातेहुए कहा कि क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार करने वाले अपराधियों द्वारा ही बेरहमी से मारपीट करते हुए युवक को मौत के घाट उतारा गया है।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button