जबलपुर में जीआरपी की बड़ी कार्रवाई,रेल यात्रियों से लूट करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार
Major action by GRP in Jabalpur,Two criminals who robbed railway passengers arrested

जबलपुर 24 घंटे में जीआरपी पुलिस को रेल यात्रियों से लूट करने वाले दो बदमाशों को पकड़ने में मिली सफलता। पकड़े गए आरोपियों से लूट क मोबाइल फोन, चाकू और कटर सहित अपराध में प्रयुक्त सामग्री जप्त की गई है।
जानकारी के अनुसार दिनांक 23-24 की रात को , जबलपुर रेलवे स्टेशन पर सिकंदराबाद जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्री नमित प्रजापति और उनके चचेरे भाई राजेश प्रजापति के साथ दो अज्ञात बदमाशों ने कटनी छोर अंधेरी पुलिया के पास लूटपाट की घटना को अंजाम देते हुए मारपीट की घटना को अंजाम दिया था।
उक्त घटना की रिपोर्ट पर थाना जीआरपी जबलपुर में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश की जा रही थी जिन्हें
अपने विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी अभय उर्फ दस्सू चौधरी गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपने साथी सचिन नायर के साथ मिलकर घटना को अंजाम देने की बात कबूल की गई। दोनों ने स्वीकार किया कि उन्होंने यात्रियों का मोबाइल और पर्स छीना तथा चाकू से हमला कर फरार हो गए थे।पुलिस ने दोनों के पास से चाकू, कटर और 11,500 रुपये मूल्य का मोबाइल फोन बरामद किया। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। जांच में यह भी पता चला कि ये दोनों बदमाश थाना जीआरपी जबलपुर एवं अन्य थानों के पूर्व अपराधों में भी संलिप्त रहे हैं।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट



