Azamgarh news :जमीनी विवाद में हत्या के चार आरोपियों को एक कुदाल लोहे के राड के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
श्रीमती आशा देवी पत्नी जितेन्द्र चौहान निवासी ग्राम सिरही थाना रौनापार, जनपद आजमगढ़ द्वारा तहरीर दी गयी कि रात्रि लगभग 22.00 बजे उसके पति जितेन्द्र चौहान पुत्र मुसाफिर चौहान (उम्र लगभग 40 वर्ष) को जमीन सम्बन्धी विवाद को लेकर आरोपीगण ने गाली-गलौज करते हुए कुल्हाड़ी, लाठी-डण्डा, कुदाल से मारपीट कर घायल कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी। उक्त घटना में वादिनी को भी चोटें आयीं।
तहरीर के आधार पर थाना रौनापार पर मु0अ0सं0 403/25 धारा 103(1), 115(2), 352 बी.ए.एन.एस. पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही प्रचलित है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद आजमगढ़ डॉ० अनिल कुमार के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) व क्षेत्राधिकारी सगड़ी के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 27.10.2025 को थानाध्यक्ष रौनापार मन्तोष सिंह मय हमराह द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर बघावर तिराहा से समय करीब 00.50 बजे वांछित अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।



