दुपहिया वाहन चुराने वाला शातिर वाहन चोर 6 मोटर सायकिलो सहित गिरफ्तार
A notorious two-wheeler thief was arrested along with six motorcycles.

जबलपुर की गढ़ा पुलिस द्वारा एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया गया है। आपको बता दे कि क्षेत्र में लंबे समय से वाहन चोरी की वारदातों ने जोर पकड़ रखा था। जिसके चलते क्षेत्र वासीयो में काफी दहशत बनी हुई थी। मामले को लेकर पुलिस की एक विशेष टीम भी गठित की गई थी। जो लगातार वाहन चोरी के मामलों में नजर बनाए हुए थे। इस दौरान विश्वसनीय मुखबिर से पुलिस को सूचना मिलती है कि एक व्यक्ति पीले रंग की हाफ शर्ट व कत्थाई रंग की जींस पहने है हुयेे ग्रे कलर की हॉण्डा ड्रीम मोटर सायकिल लिये है एवं कम दाम में मोटर सायकिल बेचने की बात करते हुये सर्वेन्ट क्वाटर रोड के पास घूम रहा है सम्भवतः मोटर सायकिल चोरी की है। सूचना पर तत्काल दबिश देते हुए मुखबिर के बताये हुलिये के व्यक्ति को घेराबंदी कर पकडा गया। जिसने पूछताछ पर अपना नाम अरविंद यादव निवासी परियट पनागर बताया । मोटर सायकिल के सम्बंध मे पूछताछ करने पर कोई दस्तावेज नहीं होने पर उसे थाने लाकर सघन पूछताछ की गई। सीएसपी आशीष जैन ने बताया इस दौरान गिरफ्तार युवक ने उपरोक्त मोटर साइकिल गंगा नगर कोरी मोहल्ला से चोरी करना बताते हुये अन्य 5 मोटर सायकिल विभिन्न स्थानों से चुराना स्वीकार किया। आरोपी की निशान देही में सभी मोटरसाइकिल जब्त की गई है। वही आरोपी के खिलाफ विधिवत प्रकरण पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही की गई है।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट



