जबलपुर: तिलक वार्ड में सब्जी विक्रेता के घर लगी भीषण आग, समय रहते पाया गया काबू
तिलक वार्ड नया मोहल्ला में आग की घटना, क्षेत्रवासियों की तत्परता से टली बड़ी अनहोनी

जबलपुर के तिलक वार्ड अंतर्गत बंद कुआं नया मोहल्ला में रहने वाले कदीर सब्जी वालों के घर में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई आग इतनी भयावत थी कि लंबी-लंबी लपटे पूरे क्षेत्र में देखी जा रही थी जिसके चलते आस पड़ोस में काफी हलचल मच गई क्षेत्र वासियों की मदद से तत्काल ही दमकल विभाग को सूचना दी गई मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि ऊपर वाले कमरे में किचन था जहां पर संभवत शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई थी वह तो गनीमत थी कि आज समय रहते काबू कर ली गई वरना बड़ी मात्रा में जान माल की हानि हो सकती थी
बाइट गुड्डू नबी
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट



