Jabalpur news:रांझी मड़ई शराब में बम फेंकने वाला 4141 गैंग का सदस्य 1 आरोपी गिरिफ्तार, पुलिस ने निकला बदमाश का जलूस 

One accused, a member of 4141 gang, who threw a bomb in Ranchi Madai liquor, arrested, police took out a procession of the criminal.

जबलपुर के रांझी थाना क्षेत्र स्थित मड़ई शराब दुकान में सोमवार की रात लगभग 10:30 बजे 4 बदमाशों ने मामूली बात पर एक के बाद एक 3 बम दहशत फैलाने की नीयत से फेंक दिए जो घटना दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए चंद घंटे में एक आरोपी राजा पटेल को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी का मड़ई क्षेत्र से जलूस भी निकला है, थाना प्रभारी रांझी उमेश गोलानी ने जानकारी देते हुए बताया कि ये सभी बदमाश 4141 गैंग के सदस्य है जिसमें एक आरोपी को अभी पकड़ लिया है, जिससे 2 जिंदा बम भी बरामद किए है, अन्य फरार आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button